पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 अक्तूबर। पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी का आयोजन भेल स्थित सीआईएसफ कैंप परिसर में किया गया। राजेंद्र बाबू पुष्कर की अध्यक्षता व संगठन सचिव राजीव शर्मा के संचालन में आयोजित संगोष्ठी में सदस्यों ने अपनी समस्याओ से अवगत कराने के साथ कई विषय रखे। संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट रूपचंद आजाद ने समस्याओं समाधान व निराकरण के लिए की जानें वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का सिलसिलेवार निराकरण कराया जाएगा

इसके लिए व 8 अक्तूबर को संगठन के पदाधिकारियों के साथ देहरादून में सीजीएचएस निदेशक से मुलाकात करेंगे और हरिद्वार में एक डिस्पेंसरी व हरिद्वार तथा रूड़की के एक-एक निजी अस्पताल को पैनल में शामिल करने के विषय पर वार्ता करेंगे। इस अवसर पर सुभाष कपूर, राजकुमार रवि, एसडी शर्मा, गिरीश प्रसाद, बाबू राम, जयप्रकाश, मामचंद, कपिल शर्मा, बलविंदर शर्मा, रनवीर सिंह, प्रवीर सिंह, मातवर सिंह, हरिमोहन, देव प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, मामचंद, प्रसाद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *