तनवीर
थाना श्यामपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी यूपी के बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की है। कांगड़ी ग्राम निवासी राजेंद्र सिंह द्वारा 5 अक्तूबर को दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मुकद्मे की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन व्यक्तियों हिमांशु कुमार पुत्र मुन्नू सिंह निवासी ग्राम रामदासवाली थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ.प्र., ओमप्रकाश पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम शाहपुरा रत्न थाना कीरतपुर बिजनौर उ.प्र, व अर्पित पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम हरचन्दपुर थाना नांगल सोती जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम धारीवाला थाना पथरी को रोककर चैक किया तो बाइक चोरी की निकली।
पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर नीलधारा के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी 2 अन्य बाइक व 1 स्कूटी तथा एक बाइक के खुले पार्टस बरामद किए गए। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा, एसएसआई मनोज रावत, एसआई देवेन्द्र सिह तोमर, एएसआई मौ.इरशाद, हेड कांस्टेबल बृजमोहन सिंह, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, एसओजी कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।