तनवीर
हरिद्वार, 8 अक्तूबर। थाना कनखल पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी व देशी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं। नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानो से 4 आरोपियों को अबैध शराब के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों कुनाल पुत्र बिरेन्द्र कुमार निवासी मौ.खतना इसाइयो की पुलिया अमर उजाला रोड थाना कालाबाडी जिला बरेली उ.प्र. हाल निवासी एसएमजेएन कालेज के पास गोविन्दपुरी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 50 टैट्रा पैक, अंकित पुत्र मामचन्द निवासी कमल बस्ती बजरीवाला बैरागी कैम्प कनखल के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 35 पव्वे, रोहित पुत्र राजकुमार निवासी कामगारपुर थाना मण्डावली जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर के कब्जे अंग्रेजी शराब के 49 पव्वे व अभिषेक शर्मा पुत्र दिवेश शर्मा निवासी राजीव नगर गोविन्दपुरी हरिद्वार के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 30 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक ललित मोहन अधिकारी, कांस्टेबल प्रलव चौहान, अरविन्द नौटियाल, पंकज चौहान, जितेन्द्र राणा शामिल रहे।