डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए उपहार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 अक्तूबर। दीपावली के अवसर पर डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल के छात्र-छात्राओं ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी, कपड़े, मिठाईयां व अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित की। बैरागी कैंप में सेवा भारती द्वारा संचालित मां गंगा बाल संस्कार केंद्र में उपहार वितरण के इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। स्कूल की पहल का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों को त्यौहार की खुशीयांें में शामिल करना, उन्हें अपनेपन का अहसास कराना तथा छात्रों में दया, सहयोग और साझेदारी जैसे मानवीय मूल्यों का विकास करना था।

दीपावली पर उपहार पाकर जरूरतमंद बच्चों बेहद खुश नजर आए। स्कूल की यह पहल दीपावली के सच्चे अर्थ को दर्शाती है कि प्रेम, करुणा और प्रकाश का प्रसार ही दीपावली है। इसने सभी को यह संदेश दिया कि दूसरों के जीवन में खुशी लाना ही सबसे बड़ा उत्सव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *