तनवीर
हरिद्वार, 15 अक्तूबर। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऐजाज हसन के शास्त्री नगर ज्वालापुर स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए डा.कलाम के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऐज़ाज़ हसन ने की।
जिला अध्यक्ष ऐज़ाज़ हसन ने कहा डा.कलाम का जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने कठिन परिस्थितियों में जन्म लेकर भी राष्ट्र को विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह हमें सिखाते हैं कि सफलता संसाधनों से नहीं, बल्कि संकल्प से मिलती है।
सभा में डा.कलाम से जुड़ा एक प्रेरणादायक प्रसंग भी साझा किया गया। जब इसरो में राकेट प्रक्षेपण असफल हुआ, तो डा.कलाम ने असफलता की पूरी ज़िम्मेदारी अपने ऊपर ली। लेकिन जब अगला मिशन सफल हुआ, तो उन्होंने अपने जूनियर वैज्ञानिकों को प्रेस कॉऩ्फ्रेंस में भेजा। उन्होंने कहा जब असफलता हो, तो नेता आगे होता है और जब सफलता मिले, तो टीम आगे होती है। यह प्रसंग आज भी नेतृत्व और ईमानदारी का सर्वाेत्तम उदाहरण है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहसिन मंसूरी, पूर्व अध्यक्ष राव जमीर, शहनवाज़ शाह, राव अफ़ज़ल, शहबाज़ हसन, भूरे भाई, अहतशाम मंसूरी, प्रदीप, नाज़िम, शोकीन समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने डा.कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।


