तनवीर
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। बहादराबाद स्थित इएमए कैम्पस बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैसर रिसर्च सेंटर में धन्वतंरी जयंती तथा आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को धन्वंतरी जयंती और आयुर्वेद दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सको को भी भगवान धन्वंतरी का आशीर्वाद प्राप्त है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी आयुुर्वेद की पूरक हैं।
डा.केपीएस चौहान ने कहा कि भगवान धन्वंतरी के आशीर्वाद से पूरिपूर्ण इलेक्ट्रोहोम्योपैथी प्राकृतिक स्पेजरिक एसेंस आधारित एवं आयुर्वेद की पूरक चिकित्सा पद्धति हैं। इस अवसर पर डा.ऋचा आर्य, डा.एसके अग्रवाल, डा.आदेश शर्मा, डा.हरबंश सिंह, डा.कमलेश शर्मा ने भी आयुर्वेद दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।


