तनवीर
रुड़की : ग्राम खंजरपुर में फर्जी विष संग्रह केंद्र चलाने के मुख्य आरोपी को मय सर्प विष के साथ वन विभाग की टीम ने नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
टीम ने खंजरपुर से बरामद किए थे 70 कोबरा व 16 रसल वाइपर सांप
हरिद्वार वन विभाग की रुड़की रेंज के अंतर्गत रुड़की बीट के ग्राम खंजरपुर में वन विभाग की टीम ने गत 9 सितंबर को छापेमारी कर 70 कोबरा प्रजाति के सांप एवं 16 रसल वाइपर के सांपों को बरामद किया था। मामले में भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग की टीम ने सर्प विष संग्रहण केंद्र पर काम करने वाले केयरटेकर विष्णु पंत को 16 सितंबर को देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य आरोपी नितिन कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर फरार चल रहा था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया।
वनविभाग की टीमों द्वारा उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, एनसीआर के अंतर्गत तमाम संभावित स्थानों पर दबिश देकर फरार चल रहे आरोपों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहे थे लेकिन आरोपी स्थान बदल -बदल कर टीमों की आंखों में धूल झोंक रहा था जबकि वन विभाग की टीम के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लगातार प्राप्त किया गया तथा डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर मामले में जांच करते हुए वन विभाग की टीम को उस समय सफलता मिली।
जब हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी, वन क्षेत्राधिकारी रुड़की रेंज विनय कुमार राठी, सौरभ सैनी वन आरक्षी तथा राहुल चौहान वाहन चालक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नारसन क्षेत्र से मुख्य आरोपी नितिन कुमार सत्यपाल सिंह निवासी मुजफ्फरनगर को मय सर्प विष के साथ गिरफ्तार कर लिया।


