ब्यूरो
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारसेवकों की स्मृति में बजरंग दल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मां गंगे ब्लड बैंक एस.आर. मेडिसिटी हॉस्पिटल जगजीतपुर में आयोजित शिविर में 90 युवाओं ने रक्तदान किया। प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय सहसेवा प्रमुख आनंद हरबोला भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आनंद हरबोला ने कहा कि राममंदिर आंदोलन केवल मंदिर निर्माण का अभियान नहीं था, बल्कि यह राष्ट्र जागरण की चेतना थी। बजरंग दल ने उस चेतना को जन-जन तक पहुंचाया। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन इस बात का प्रमाण हैं कि बजरंग दल केवल आंदोलनकारी संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति पूर्णतःसमर्पित सेवा परिवार है।
अजय कुमार ने कहा कि बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा ही संगठन की शक्ति है की भावना से प्रेरित है। रक्तदान केवल जीवनदान नहीं, यह राष्ट्रसेवा का जीवंत उदाहरण है। यह शिविर उन कारसेवकों की स्मृति में है, जिनका रक्त श्रीराम जन्मभूमि के पावन आंदोलन की नींव में समाहित है।
जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने कहा कि बजरंग दल ने सदैव सेवा, सुरक्षा और संस्कार के सिद्धांतों पर चलते हुए समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है।
रक्तदान शिविर में प्रांत सहसुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर, सहविभाग मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, जिला सहमंत्री दीपक तालियान, कमल उलियान, प्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।


