तनवीर
हरिद्वार, 31 अक्तूबर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने गुम हुए 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किए गए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौट दिए गए। मोबाइल फोन बरामद होने और वापस मिलने पर मालिकों ने पुलिस का आभार जताया है। बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है।
चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से ऑपरेशन रिकवरी के तहत सीआईआर पोर्टल का गठन किया गया है। पोर्टल के संचालन हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर के नेत्तृव में गठित पुलिस टीम ने थाने पर दर्ज मोबाइल फोन मिसिंग, चोरी की रिपोर्ट का संज्ञान लेकर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से गुम हुये 7 मोबाइल फोन उत्तराखण्ड, सहित विभिन्न राज्यों से बरामद कर लिए। जिन्हें शुक्रवार को उनके मालिकों को सौंप दिया गया।


