तनवीर
हरिद्वार, 1 नवम्बर। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने तंमंचे और कारतूस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
एसएसपी के निर्देश पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सुमननगर चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन कुमार ने सहयोगी पुलिसकर्मियों हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल कुंवर राणा के साथ चेकिंग के दौरान कृपालनगर जाने वाले कच्चे रास्ते पर आरोपी संदीप शर्मा पुत्र मदन शर्मा स्थाई निवासी ग्राम तिरछा थाना व जिला सहरसा बिहार हाल निवासी रामेश्वर पार्षद के मकान में किरायेदार गली न.ं2 टिबड़ी को 315 बोर के तमंचे व कारतूस समेत दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे की लत पूरी करने के लिए सुनसान में किसी राहगीर से पैसे छीनने की फिराक में था। तमंचा उसने अपने बचाव मे व लोगो को डराने के लिए पास रखा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


