हरिद्वार, 7 नवम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया ई रिक्शा बरामद कर लिया है। एक माह पूर्व 7 अक्तूबर को संदीप पुत्र उमाशंकर निवासी चारपानी खुर्द गोरखपुर गोला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद ने थाना पुलिस को तहरीर देकर घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान रावली महदूद तिराहे से आयुष उर्फ आशु उर्फ काका पुत्र राजेश निवासी रोशनपुरी सावित्री स्कूल के पीछे रावली महदूद को चोरी के ई रिक्शा के साथ दबोच लिया। पुलिस टीम में एसआई अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।


