एनयूजेआई की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


प्रिंट मीडिया का स्थान हमेशा बना रहेगा-शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम
हरिद्वार, 7 नवम्बर। एनयूजेआई की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह प्रैस क्लब में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज, मुख्य अतिथी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विशिष्ट अतिथी एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, प्रैस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महामंत्री दीपक मिश्रा, एनयूजेआई के निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी, महामंत्री शिवा अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता, महामंत्री संदीप रावत, एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए कई प्रतिभाओं को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पुरूस्कार से सम्मानित भी किया गया।
जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्रसिंह डोबाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष नरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष राधिका नागरथ एवं विकास कुमार झा, महामंत्री संदीप रावत, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, वरिष्ठ सचिव जोगेंद्र मावी, सचिव प्रतिभा वर्मा व सोमेश खत्री, संगठन सचिव आशीष मिश्रा, प्रचार सचिव नितिन राणा, समारोह सचिव-संजीव शर्मा, विधि सलाहकार सुरेंद्र शर्मा एवं सदस्य कार्यकारिणी अनिल चौधरी, स्वरूप पुरी, शिवांग अग्रवाल, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, संतोष कुमार, कुमकुम शर्मा, अनूप कुमार, शमशेर बहादुर, नीलम सैनी, निशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा, अमरीश कुमार, वैभव भाटिया, करण खुराना, विश्वजीत सिंह को पद के प्रति निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम का संचालन राहुल वर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने एनयूजेआई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की अहम भूमिका है और पत्रकारों पर बड़ी जिम्मेदारी है। आजकल पत्रकारिता की पढ़ाई भी होने लगी है। लेकिन पत्रकारिता की पढ़ाई नहीं गढ़ाई होती है। सत्य बोलने और धर्म का पालन करने के लिए किसी कोर्स की जरूरत नहीं है। पत्रकार को किसी वैचारिक पृष्ठभूमि के साथ नही जुड़ना चाहिए। स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि मीडिया और पत्रकारिता में तमाम बदलावों के बावजूद प्रिंट मीडिया का कोई विकल्प नहीं है। डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, चैनल पत्रकारिता के बावजूद प्रिंट मीडिया का स्थान हमेशा बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है। लेकिन उनका मानना है कि नेता तंत्र है। नेता ही सबकुछ तय करते हैं। नेता के बगैर कोई कार्य नहीं होता। उन्होंने कार्यक्रम में किसी नेता को नहीं बुलाने पर एनयूजेआई को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि देश में नेताओं और अधिकारियों को बेईमान कहा जाता है। लेकिन उनका मानना है कि देश का आम नागरिक बेईमान है। जो अपने फायदे के लिए कोई भी रास्ता अपनाने को तैयार रहता है। लेकिन पत्रकारिता में क्षमता है कि वह धारा को बदल सकती है। अब पत्रकारों को तय करना है कि वह धारा के साथ बहते हैं या धारा को बदलते हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और कहा कि शासन प्रशासन और समाज के बीच कड़ी के रूप में काम करने वाला मीडिया देश का चौथा स्तंभ और समाज की महत्वपूर्ण इकाई है। उन्होंने पत्रकारों से हरिद्वार को आदर्श जनपद बनाने में सहयोग की अपील भी की।
एसएसपी प्रमेंद्रसिंह डोबाल ने गणेश शंकर विद्यार्थी को नमन करते हुए नवनिर्वाचित टीम एवं सम्मानित होने वालों को बधाई दी।
इन्हें किया गया सम्मानित-डीएवी स्कूल जगजीतपुर के प्रधानाचार्य मनोज कपिल (शिक्षा), स्केटिंग चैंपियन शांतनु मांगलिक (खेल), अवनीश प्रेमी (पत्रकारिता), स्वरूप पुरी (वाइल्फ लाइफ पत्रकारिता), रोटरी क्लब के शांतनु मलिक (समाजसेवा), हेडकांस्टेबल कल्पना गहलोत (यातायात प्रबंधन)।
कार्यक्रम में डा.शिव शंकर जायसवाल, रामेश्वर गौड़, बालकृष्ण शास्त्री, विमल कुमार, डा.रविकांत शमार्, डा.प्रदीप जोशी, रामचंद्र कनौजिया, सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजेंद्रनाथ गोस्वामी एडवोकेट ललितनाथ, दीपक मिश्रा, गुलशन नैय्यर, श्वेता सहगल प्रधानाचार्य संस्कृति स्कूल, माधवी भट्टाचार्य कथक नृत्यांगना, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, समाजसेवी नेहा मलिक, जगदीशलाल पाहवा, डा.विशाल गर्ग, पूर्व पार्षद दिनेश जोशी, ट्रीमैन बघेल, लव शर्मा, एनयूजे आई उत्तराखंड इकाई हरिद्वार के निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी, संजय आर्य, अमित कुमार, डा.राजनीकांत शुक्ला, अविक्षित रमन, बिजेंद्र हर्ष, विमल कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग व पत्रकार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *