तनवीर
हरिद्वार, 14 नवम्बर। आईटीसी मिशन सुनहरा कल शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोकमित्र संस्था द्वारा एसएलसी केंद्रों पर बाल अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को बाल अधिकार की जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों की कला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
संस्था की और से बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की गई। लोकमित्र कार्यक्रम समन्वयक जाफरी के निर्देशन में संपन्न हुए कार्यक्रम में लोकमित्र संस्था से एसएलसी सुपरवाइजर शालू रानी, यास्मीन, अनुराधा व एसएलसी शिक्षिका पूनम, रेशमा, गुलफ़रींन व सोनम आदि शामिल रही।


