ब्यूरो
हरिद्वार, 15 नवम्बर। टाट वाले बाबा की 36वीं पुण्यतिथि पर श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन व वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। अलका शर्मा ने बताया कि कृष्णमयी माता, स्वामी प्रज्ञानानंद, स्वामी विजयानंद, स्वामी कमलेशानंद, हठयोगी गणेशनाथ, महंत राधागिरी, महंत रविदेव, स्वामी राघवानंद आदि कई सन्तजनों ने वेदान्त सम्मेलन में ब्रह्मलीन टाट वाले बाबा के विषय में अपने विचार व्यक्त किए और श्रद्धालु भक्तों को उनके जीवन से अवगत कराया। संतों ने कहा कि टाट वाले बाबा जैसे ब्रह्मनिष्ठ और वीतराग सन्त हरिद्वार में दूसरे नहीं हुए है। महेश माता, भावना, मधु, रेणु व नीलू आदि ने सुन्दर तात्विक भजन प्रस्तुत किए। वेदांत सम्मेलन का संचालन रचना मिश्रा और सुनील बत्रा ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।


