कांग्रेस ने जीती सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 25 दिसम्बर। भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को कांग्रेस और जिला बार संघ के बीच खेले गए फाइनल मैच में कांग्रेस विजयी रही। जिला बार संघ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 104 रन बनाए। जिला बार संघ की ओर से संजीव ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। कांग्रेस इलेवन की ओर से राहुल ने तीन ओर शिवम खुराना ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कांग्रेस इलेवन ने महज 13 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

कांग्रेस की और से अमोल बर्थवाल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। शिवम ने 29 रन का योगदान दिया। मृत्युंजय शर्मा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा गौतम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए। कांग्रेस के शिवम खुराना मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। फाइनल मैच में महावीर नेगी और सुमित यश कल्याण ने अंपायरिंग व तन्मय जोशी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंदपुरी महाराज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विजेता व उपविजेता टीमों तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग करने वाले समाजसेवी कमल खड़का को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि खेलों के माध्यम से एक दूसरे प्रति सद्भाव बढ़ता है। सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता हरिद्वार में सद्भावना कायम करने में पूरी तरह कामयाब रही है। इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि खेल ऐसी विधा है, जिससे न केवल शारीरिक क्षमताओं का विकास होता है, बल्कि आपसी सद्भाव भी बढ़ता है।

इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, डा.विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, योगी रजनीश, वैध एमआर शर्मा, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय, सुनील अरोड़ा, राजवीर चैहान, राव आफाक अली, सतपाल ब्रह्मचारी, हरेंद्र गर्ग, कमल खड़का, नितिन राणा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *