तनवीर
हरिद्वार, 19 नवम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद हुआ है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। मंगलवार को लाल पुल से आगे नहर पटरी के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मोहित उर्फ काला पुत्र ब्रह्मपाल निवासी पीर वाली गली आर्य नगर ज्वालापुर को गांजे समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई बारू सिंह चौहान, कांस्टेबल रवि कुमार व सतवीर सिंह शामिल रहे।


