जिलाधिकारी ने किया रोड़वेज बस अड्डे का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, इलेक्ट्रॉनिक साईन बोर्ड ठीक कराने, सौंदर्यकरण एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए
हरिद्वार, 19 नवम्बर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रोडवेज बस अड्डे पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन करने के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी बुधवार सवेरे रोड़वेज बस अड्डे पहुंचे और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बस अड्डे को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। साथ ही रोडवेज परिसर एवं सड़क किनारे फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं रोडवेज बस अड्डे के सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन कराने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को निर्देश देते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है। लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा एवं गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को साफ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाना जरूरी है।

साफ सफाई व्यवस्था को निरंतर ठीक रखा जाए। जिससे श्रद्धालुओं एवं यात्री धर्मनगरी से सुखद अनुभव के साथ अपने गत्तव्य के लिए प्रस्थान करे । निरक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बस अड्डे की सफाई व्यवस्था को देख रहे एसके इंटरप्राइजेज के कर्मचारी को निर्देश दिए कि बस अड्डे की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। बस अड्डे में सुबह शाम एवं रात्रि के समय भी निरंतर सफाई की जाए। जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर स्थित शौचालयों को भी साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान यात्रीयों को जानकारी देने के लिए बस अड्डे में लगाए गए कई इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रीयों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए खराब वाटर कूलर ठीक कराने, बस अड्डे के सौंदर्यकरण के लिए रंग रोगन कराने तथा बस अड्डा परिसर में चस्पा बैनर पोस्टर को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान बस अड्डा परिसर में संचालित सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था दूरस्त नहीं मिलने एवं रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम और पुलिस को रोडवेज बस अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, रोडवेज एजीएम नरेंद्र गौतम, एसएनए रिषभ उनियाल, रोडवेज स्टेशन इचार्ज विनोद, देवपुरा चौकी इंचार्ज आशीष नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *