तनवीर
हरिद्वार, 19 नवम्बर। प्रिन्स पाइप एवं अंबुजा अंबुजा फाउंडेशन की और से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री गंगा सभा के माध्यम से हरकी पैड़ी पर लगाए गए दो चेंजिंग केबिन एवं दो वाटर कूलर का उद्घाटन श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल के सचिव तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा कार्यकारिणी सदस्य अभय त्रिपाठी, प्रिंस पाइप से चंद्रशेखर वर्मा, हरिओम कुमार, संदीप सिंह एवं दीपक जैन तथा अंबुजा फाउंडेशन से संजय कुमार, शैलेश श्रीवास्तव, सोनिया एवं दिनेश आदि मौजूद रहे। उज्जवल पंडित ने कहा कि हरकी पैड़ी देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है। हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रही है। श्रद्धालु भक्तो की सुविधा के लिए चेंजिंग केबिन व वाटर कूलर उपलब्ध कराने के लिए प्रिन्स पाइप व अंबुजा फाउंडेशन बधाई के पात्र हैं।


