हरिद्वार, 20 नवम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीती रात कोतवाली पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए बैरियर नं.6 से विनीत पुत्र दिनेश निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर को दबोच कर उसके कब्जे से देशी शराब के 49 टेट्रा पैक व रामधाम कालोनी में यूकेलिप्टिस बाग के पास से पकडे गए विवेक उर्फ विक्की पुत्र विनोद सैनी निवासी बढोवाला प्रेमनगर देहरादून हाल निवासी निर्मल बस्ती शिवालिक नगर के कब्जे से देशी शराब के 36 टेट्रा पैक बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल प्रदीप नेगी कांस्टेबल गंभीर तोमर, करम सिंह, होमगार्ड सुमित कुमार शामिल रहे।


