तनवीर
युवा टीम के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करेंगे कार्यकर्ता-सीपी सिंह
हरिद्वार, 23 नवम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, जिला अध्यक्ष बालेश्वर सिंह एवं अनूसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शिवालिक नगर स्थित आवास पर स्वागत के दौरान सीपी सिंह ने कहा कि युवा टीम के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। सीपी सिंह ने कहा कि महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग व जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटंेगे। जिलाध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कहा कि सभी को साथ लेकर केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुकी है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस हरिद्वार जिले में शानदार प्रदर्शन करेगी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अनूसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। दलित उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने के साथ पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूनम भगत, ठाकुर रतन सिंह, महेश प्रताप राणा, शेखर, सत्येंद्र वर्मा, सतपाल शास्त्री, गरीबदास, राजेंद्र सिंह श्रीवास्तव, मोहन राणा, जसविंदर सिंह एडवोकेट, एडवोकेट सतीश दुबे, मनजीत सिंह, अशोक कटारिया, पहलसिंह, सुशील कुमार, अरुण चौहान, मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार, संजीत कुमार, सत्यपाल सिंह, पार्षद सुनील कुमार, अंबिका पांडे, कैलाशचंद, रजनीश कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


