तनवीर
हरिद्वार, 24 नवम्बर। परिवार से बिछड़ गयी बच्ची को ज्वालपुर पुलिस ने चंद घंटे में परिजनों से मिलवा दिया। सोमवार को पांच वर्षीया बच्ची अनाया परिवार से बिछड़ गयी थी। बच्ची को अकेले भटकते देख कुछ राहगीरों ने उसे ज्वालापुर कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने बच्ची से उसके माता पिता और घर के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन बच्ची अपना और अपने पिता के नाम के अलावा कोई और जानकारी नहीं दे पायी। इस पर थाने की महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कांस्टेबल रीता रावत व पूनम सोरियाल ने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर बच्ची की फोटो भेजी।
सोशल मीडिया से जानकारी मिलने पर कोतवाली पहुंचे बच्ची के परिजनों ने बताया कि वे शेखपुरी थाना गंगनहर रुडकी के रहने वाले है और रिश्तेदारी में ज्वालापुर आये थे। जहां खेलते खेलते बच्ची गुम हो गयी थी। जिसे काफी समय से बाजार में तलाश कर रहे थे। ज्वालापुर पुलिस के प्रयासों से सोशल मीडिया पर बच्ची के पुलिस के संरक्षण में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने बच्ची अनाया को उसके परिजनों के सुुपुर्द कर दिया। चंद घंटो में ही बेटी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।


