तनवीर
हरिद्वार, 24 नवम्बर। उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने नगर आयुक्त नंदन कुमार से शिष्टाचार भेंट वार्ता की। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। सड़क एवं नाले नालियों की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन की जाए। मनव्वर कुरैशी ने यह भी मांग की है कि ज्वालापुर के मुख्य बाजारों में निर्धारित स्थानों पर डस्टबिन लगाया जाए और व्यापारियों को भी दुकानों से निकलने वाला कूड़ा करकट निर्धारित स्थानों पर ही फेंकना चाहिए।
मनव्वर कुरैशी ने कहा कि पॉलिथीन के अलावा प्लास्टिक के गिलास, बोतलें, प्लेट बहुत ज्यादा संख्या में सड़कों पर फेंकी जा रही है। जिससे सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने नगर आयुक्त से अपील करते हुए कहा कि बड़े शोरूम, बैंक्विट हॉल के अलावा होटल ढाबे आदि के संचालकों से बातचीत की जाए। क्योंकि बहुत ज्यादा संख्या में सड़कों पर कूड़ा फेंका जा रहा है। जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ज्वालापुर क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है।
स्थानीय व्यापारी भी नियमित रूप से सफाई व्यवस्था चाहते हैं और व्यवस्था में सहयोग भी करते हैं। कस्साबान, बाजार चोक, चोहनान आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का जायजा अवश्य लिया जाए। जिससे समस्या का हल हो सके। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि सफाई व्यवस्था लगातार नियमित रूप से ही की जा रही है। समस्या का हल भी तुरंत किया जाता है। इसके बावजूद कोई समस्या आ रही है तो उसका भी समाधान कराया जाएगा।


