तनवीर
ओवरटेक करने के दौरान बस और डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा
हरिद्वार, 27 नवम्बर। कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में हुए सड़क हादसे में दो बाइकों की आमने सामने टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दोनो युवक सगे भाई हैं और घर से पासपोर्ट बनवाने के लिए निकले थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।
घटना बृहष्पतिवार सवेरे की है। कटारपुर थाना पथरी निवासी शाकिब (21) और वासिब (19) पुत्रगण ताहिर बाइक से हरिद्वार आ रहे थे। जियापोता के पास उनकी बाइक की सामने से आ रहे मोहित पुत्र जयप्रकाश व अंकुर पुत्र सुरेशपाल निवासी की बाइक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शाकिब और वासिब बस और टंकर की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मोहित और अंकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। बस और डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों और मौक पर पहुंची पुलिस ने शवों और घायलों को अस्पताल भिजवाया।


