तनवीर
हरिद्वार, 17 दिसम्बर। गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने राष्ट्रीय पेंशन दिवस पर समारोह का आयोजन किया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी ललित कुमार पांडे, ऑर्गेनाइजेशन के केंद्रीय महामंत्री बालीराम चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलसी पाण्डेय, प्रमुख रणनीतिकार आरके जोशी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर गर्वमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान मंत्री से वित्त अधिनियम 2025 के पेंशनभोगियों के संशोधन अधिकार को कमजोर करने वाले प्रावधानों को निरस्त करके आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों में पेंशन पुनरीक्षण को शामिल करने की मांग दोहराई और आयोग की शर्तों में भ्रामक शब्दावली को शामिल करने पर भी घोर आपत्ति जताई। कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों पेंशनर्स ने चेतावनी दी कि यदि वेतन आयोग ने पेंशनरों को विचार-विमर्श में शामिल नहीं किया तो वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के पेंशनर्स सड़कों पर उतरेंगे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने राशिकरण कटौती की अवधि 12 वर्ष करने, 30 जून 1 दिसम्बर के सेवानिवृत्त को नोशनल इंक्रीमेंट रिटायरमेंट के दिन से देने, गोल्डन कार्ड योजना बंद कर निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने संबंधी मांग भी उठाई गई। जिलाध्यक्ष बीपी चौहान और महामंत्री जेपी चाहर ने अपने सम्बोधन में पेंशनर्स को सरकार के भ्रामक तथ्यों के बहकावे में न आने और संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम मंे एलसी पाण्डेय, अनिरुद्ध शर्मा, शिवकुमार शर्मा, केडी धीमान, सुखवंश सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, विनोद देवी, पवन कुमारी, वीके विश्नोई, आरके जोशी, केसी शर्मा, बालीराम चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए।


