तनवीर
निष्ठावान कार्यकर्ता और सज्जनता के धनी थे दिवंगत सुनील दत्त शर्मा‘-कार्तिक कुमार चेयरमैन
हरिद्वार, 18 दिसम्बर। कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता कनखल निवासी सुनील दत्त शर्मा का हृदय की गति रुकने से निधन हो गया। सुनील दत्त शर्मा के निधन से कांग्रेस कार्यकर्ताआंे में शोक की लहर दौड़ गयी। मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्तिक कुमार चेयरमैन ने सुनील दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सुनील दत्त शर्मा निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता और सज्जनता के धनी व्यक्ति थे।
उनके निधन से सभी को गहरा आघात लगा है। कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि ईश्वर दिवंगत सुनील दत्त शर्मा की आत्मा को अपने श्रीचरणों मंे स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। दुख की इस घड़ी में कांग्र्रेस संगठन उनके परिवार के साथ खड़ा है।


