जाट महासभा ने किया पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


ग्रामीण भारत की आवाज और किसानों के मसीहा थे चौधरी चरणसिंह-देवपाल सिह राठी
हरिद्वार, 23 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती पर जाट महासभा पंचपुरी ने भेल सेक्टर-1 स्थित आर्य समाज मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया।
जाट महासभा पंचपुरी हरिद्वार के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ग्रामीण भारत की आवाज और किसानों के मसीहा थे। उनका पूरा जीवन ग्रामीण उत्थान और सादगी को समर्पित रहा। भूमि सुधारों व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए वे कई महत्वपूर्ण कानून लाए। भूमि सुधारों के लिए काम किया और जमींदारी उन्मूलन और जोत अधिनियम लागू किए। चौधरी चरण सिंह ने महात्मा गांधी से प्रेरित होकर आजादी के आंदोलन में भी भाग लिया और कई बार जेल गए।
देवेन्द्र कुंडू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्राथमिकता दी। उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में ग्रामीण विकास के लिए नाबार्ड की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एडवोकेट वरुण बालियान ने कहा कि सादगी, ईमानदारी और ग्रामीण परिवेश के प्रति गहरा लगाव चौधरी चरण सिंह के जीवन का मूल मंत्र था।
इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तेवतिया, चंद्रपाल सिंह, आईपीएस तोमर, शैलेन्द्र पुनिया, रविंद्र चौधरी, साक्ष्य चाहर, मांगेराम पंवार, अनंगपाल सिंह, हरपाल सिंह, जसवीर सिंह, अनुज मलिक, राजीव मलिक, सीता राम, जसवंत सिंह, रकम सिंह, केपी तोमर, राम मेहर, हरि सिंह, सुखपाल सिंह, मोहर सिंह, लोकेंद्र कुमार, राजवीर सिंह पंवार, नरेन्द्र देशवाल, महक सिंह, सतीश चौधरी एडवोकेट, सिकंदर सिंह, ऋषिपाल सिंह, रणबीर सिंह, अशोक हुड्डा, हरबीर सिंह, निरंकार सिंह राठी, कालीचरण वर्मा, मनबीर सिंह सिरोही, मयंक सिरोही, योगेंद्रपाल सिंह राणा, जितेन्द्र राठी, देवेन्द्र कुंडू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *