तनवीर
सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन-मदन कौशिक
हरिद्वार, 25 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्व.वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि पूरा जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित करने वाले अटल जी का व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बना रहेगा। आज पूरा देश उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया रहा है। मदन कौशिक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे।
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी कहा कि अटल वाजपेयी की वाणी सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं थी। एक समय ऐसा भी था जब अटल जी की वाणी भारत की मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। वे अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उन्हें अभिव्यक्ति देते थे। उन्होंने कहा कि भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना हो या सुशासन को चरितार्थ करना हो। अटल जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विरासत व विज्ञान को एक साथ आगे बढ़ाने का गवर्नेंस मॉडल देश के सामने रखा। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में लोकसेवा और संगठन शक्ति के ऐसे सशक्त हस्ताक्षर हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा मंडल अध्यक्ष तुषांक भट्ट ने कहा कि देश अटलजी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता। अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी नेता, संसद सदस्य, मंत्री और प्रधानमंत्री सहित प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श स्थापित किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री गौरव वर्मा, सिद्धार्थ कौशिक, सुनील सैनी, सुबोध वर्मा, घनश्याम यादव, अमित शर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।


