तनवीर
हरिद्वार, 26 दिसम्बर। पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी और ड्रंक एंड ड्राईव में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला पांवधाई में चेकिंग के दौरान सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी रोशन पुत्र स्व.मुबारक निवासी मोहल्ला पावधोई के कब्जे से पुलिस ने सट्टा पर्ची, पैन, डायरी व 1610 रूपए नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया।
दूसरी और रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चिन्मय चौक शिवालिक नगर पर रात्रि चेकिंग के दौरान नशे में कार दौड़ा रहे दो आरोपियों अभिषेक शर्मा निवासी मधु विहार जमालपुर कला कोतवाली ज्वालापुर व बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सलेमपुर महदूद कोतवाली रानीपुर को हिरासत में लेकर दोनों का मेडिकल कराने के साथ कारों को भी सीज कर दिया।


