तनवीर
कांगड़ा जिला के तहत नगरोटा सूरियां के रहने वाले युवा नेता ने हाइकमान को कहा थैंक्स
कांगड़ा। हिमाचल भाजपा ने कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले युवा नेता दिशांत कपिल पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें पर्यटन प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक चुना है। दिशांत कपिल कांगड़ा जिला के तहत नगरोटा सूरियां के रहने वाले हैं। हिमाचल में हाई एंड टूरिज्म को प्रोमोट करने बात देश भर में रखने वाले दिशांत कपिल लगातार पार्टी के राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं। यही कारण है कि हाइकमान ने उनपर भरोसा जताया है। दिशांत कपिल ने अपनी तैनाती के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल, सभी प्रकोष्ठों के संयोजक पुरूषोतम गुलेरिया, उपाध्यक्ष बिहारी लाल, प्यारा सिंह,सांसद राजीव भारद्वाज, सांसद सुरेश कश्यप का आभार जताया है। दिशांत कपिल मूल रूप से कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के रहने वाले हैं। वह भाजपा से जुड़े हैं तथा पर्यटन जैसे मसलों पर खुलकर राय रखते हैं।
किताब ‘दि अर्बन मोंक’ से मिली चर्चा
दिशांत कपिल की पहचान भाजपा नेता, यंग बिजनेसमैन के अलावा एक समाजसेवी व लेखक के तौर पर भी है। दिशांत कपिल की किताब ‘दि अर्बन मोंक’ को शिक्षाविदों से लेकर अधिकारियों तक खूब सराहना मिल रही है। हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमदभगवद् गीता से प्रेरणा पाकर लिखी इस किताब में बताया गया है कि आज के वैश्वीकरण के दौर में भी गीता के उपदेश कितने प्रासंगिक हैं। गीता के सभी 18 अध्यायों को आधार बनाकर लिखी किताब में हर बात को सरलता से कहा गया है। यह किताब अमेजन और फ्लिपकॉर्ट जैसी साइट पर भी पाठकों के लिए उपलब्ध है।


