तनवीर
हरिद्वारए 28 दिसम्बर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी के सपनों को साकार कर रहे हैं। अटल जी ने उत्तराखंड बनाकर प्रदेश वासियों को आगे बढ़ाने का जो सपना देखा था। उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरा कर रहे हैं।
वेलकम फार्म हाउस मिस्सरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दूरदर्शी नेता थे। उन्होंने सन 2000 में उत्तराखंड की जनता को नए प्रदेश की सौगात दी। प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्रों के साथ कई हाईवे एवं तमाम तरह के नए विकास की गाथा तैयार की।
जिसे आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भाजपा के हर कार्यकर्ता को अटल जी के विजन को आगे बढ़ाने और उनकी सोच को जनमानस तक पहुंचाने के लिए आह्वान करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने को प्रेरित किया। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहानए राज्य मंत्री सुनील सैनीए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम नेगीए मंडल अध्यक्ष विवेक चौहानए सुशील पँवारए विक्रम चौहानए राकेश सैनीए जिला उपाध्यक्ष सीमा चौहानए जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पालए अरविन्द कुमारए जिला महामंत्री संजीव चौधरीए चौधरी सत्यकुमारए नकलीराम सैनीए मास्टर धर्मेंद्र चौहानए चौधरी नाथीरामए नरेश भगतए मिथलेश शर्माए सरिता अमोलीए ग्राम प्रधान प्रदीप चौहानए हरेन्द्र प्रधानए प्रखर कश्यपए चेयरमैन पंकज सैनीए सरदार चंचलए श्रवन चौहानए हुकुम सिंह रावतए बलवंत पंवार सहित बड़ी संख्या मंे भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


