तनवीर
हरिद्वार, 28 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, प्रदेश सचिव कार्तिक कुमार चैयरमेन सहित कांग्रेस नेताआंे और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता सुनील दत्त शर्मा को श्रद्धांजलि दी। कनखल स्थित सुखधाम आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता दिवंगत सुनील दत्त शर्मा बेहद मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका निधन कांग्रेस परिवार के लिए बड़ी क्षति है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश सचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन ने कहा कि दिवंगत सुनील दत्त शर्मा ने पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने मंे योगदान दिया। उनके निधन से सभी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। ईश्वर दिवंगत सुनील दत्त शर्मा को अपने श्रीचरणांे में स्थान दे और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। देवेश वर्मन, योगेश कुमार पाल, सुनील कुमार ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की।


