तनवीर
एसएसपी ने किया एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच एसआईटी करेगी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकद्मों की जांच एसपी सिटी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी मंे 2 इंस्पेक्टर सहित 7 सदस्यों को शामिल किया गया है। कोतवाली ज्वालापुर सहित अलग-अलग थानों में उर्मिला सनावर के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं।
कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में दर्ज मुकदमों के शीघ्र निस्तारण के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसआईटी गठित करने के आदेश जारी करते हुए सभी प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए टीम की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी है।
एसपी सिटी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व मंे गठित एसआईटी में कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शांति निरीक्षक, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, बहादराबाद थाना प्रभारी एसआई अंकुर शर्मा, थाना झबरेड़ा के एसआई रविन्द्र सिंह, अपर उपनिरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट, कांस्टेबल विनय, सीआईयू कांस्टेबल वसीम को शामिल किया गया है।


