हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन कार्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह जो कि इस वर्ष अपने अमूल्य जीवन के 85 वर्ष पूरे कर चुके हैं। उनके उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए एवं यूनियन की कार्यशैली से प्रभावित होकर भेल में कार्यरत कुछ साथियों ने हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने का कार्यक्रम रखा ।
बैठक का संचालन करते हुए यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने यूनियन अध्यक्ष रामयश सिंह को अपने 85 वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी और जिन साथियों ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूनियन में कार्यरत सभी सदस्यों का यूनियन पूर्ण सहयोग करेगी और भविष्य में एक परिवार की तरह साथ देगी। उन्होंने कहा कि भेल की जो ज्वलन्त समस्याएं हैं। उनके निवारण के लिए प्रबंधिका पर पूरजोर दबाव बनाएगी।
जिसमें मुख्यरूप से छुट्टी या रविवार को कार्य पर बुलाई जाने पर ओ टी का भुगतान, इंसेंटिव में सुधार, उपनगरीय में मेंटिनेंस व्यवस्था में सुधार, तथा भेल में अक्सर जल आपूर्ति में हो रही बाधाओं से निजात पाने के लिए प्रबंधिका पर दबाव बनाने की बात कही।बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष रामयश सिंह ने कहा कि कोरोना में मृतक कर्मचारियों आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता जारी रहने चाहिए। इसके लिए भेल प्रबंधन पर दबाब बनाया जाएगा । भेल कर्मचारियों की भर्ती लगातार निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो इसके लिए प्रबंधन से मांग की गई है ।जिससे भविष्य में हमारे भेल कर्मचारियों के बच्चो को भेल में सेवा करने का मौका मिलता रहे। आज पूरे देश में निफ्टू का विस्तार हो रहा है एवं भेल में भी यूनियनें लगातार निफ्टू के साथ जुड़ रही है ।
बैठक में हमारे यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से यूनियन में जुड़ने वाले सदस्यों में ब्रजमोहन रावत,मंजीत,अशोक कदम, संदीप,इंद्रजीत,अभिषेक,सतीश, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप रावत, रूपेश कुमार, अंकुश सिंह, भरत, अमन गंभीर, थे, इनके अलावा बैठक में सम्मिलित सदस्य विकास सिंह, अमित गोगना, रवि कश्यप, सुभाष पुरोहित, संदीप सिंघानियां, राकेश मालवीय,, सचिन चौहान, सतेन्द्र प्रताप, अरविंद मावी, सुमित गर्ग, सुनील कुमार, बलवीर रावत, , मोहित शर्मा, अरविंद कुमार, अशोक सिंह, अरुण चौधरी, अजय कुमार पौपी, प्रह्लाद चौहान, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, प्रेम शंकर धर्मेश गुप्ता, संतोष कुमार,अरुण भट्ट, भृगयनाथ यादव, नरेंद्र त्रिपाठी, इंद्रजीत यादव, दिनेश राम, राजवीर सिंह, दीपक रॉय,रविन्द्र सोनी, गिरिराज सिंह, अरविंद कुंडू,, आदि पदाधिकारी मौजूद थे।


