New year नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालु, बाजारों में बढ़ी चहल पहल,देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। पिछले कुछ सालों में नए साल पर धार्मिक पर्यटन का चालान बढ़ा है। इस वर्ष भी धर्मनगरी में नए साल का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु पर्यटकों के आने से हरिद्वार के बाजारों में चहल पहल है। आश्रम, होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशाला संचालकों ने नए साल पर अच्छा होने की उम्मीद जतायी है।
सर्दियों में हरिद्वार के बाजार सूने होने की बात अब पुरानी हो चुकी है। एक समय था जब कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद हरिद्वार में श्रद्धालुओं की संख्या घटने लगती थी।

धीरे-धीरे आवागमन के साधन बढ़ने से अब हरिद्वार में पूरे साल श्रद्धालु आते रहते हैं। जहां तक नए साल की बात है। हरिद्वार में नए साल पर धार्मिक पर्यटन का ग्राफ पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। देश के तमाम राज्यों से श्रद्धालु और पर्यटक हरिद्वार में गंगा स्नान कर नए साल की शुरूआत करते हैं।


नए साल पर धार्मिक पर्यटन बढ़ने से हरिद्वार मंे होटल कारोबार को भी बढ़ावा मिला है। होटल कारोबारी अखिलेश चौहान ने बताया कि धार्मिक पर्यटन बढ़ने से कारोबार साल भर अच्छा रहने की उम्मीद है। दूसरी और धर्म संस्कृति से जुड़े लोग भी इसे अच्छा मानते हैं। युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ने का लाभ सबको मिल रहा है। रोजगार पर भी इसका सकारात्मक असर हुआ है।


एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नए साल पर नया साल मनाने आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा और यातायात के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों पर भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। नए साल के उल्लास में कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *