तनवीर
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। हरिद्वार की बेटी आयुषी टंडन ने मांग की है कि ऑडियो वीडियो की सत्यता की जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए। अंकिता भंडारी को न्याय मिलना चाहिए। जिन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वीडियो प्रसारित की है। जांच बेटियों की सुरक्षा से जुड़ी हुई है। आयुषी टंडन ने कहा कि बेटियों को देवी का दर्जा दिया गया है। हिंदू संस्कृति में बेटियों की पूजा की जाती है। प्रदेश के लोग ऑडियो वीडियो की सत्यता को जानना चाहते हैं। सरकार को निष्पक्ष तरीके से जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।
उत्तराखंड बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिया जाए। पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए सीबीआई को कमान सौंपनी चाहिए। जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। बल्कि जिन लोगों के नाम ऑडियो वीडियो में प्रचारित प्रसारित हो रहे हैं। उन्हें स्वयं ही सत्यता की जांच के लिए आगे आना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री को तुरंत एक्शन लेते हुए ऑडियो वीडियो प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। बेटियों की सुरक्षा संवर्धन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।


