तनवीर
हरिद्वार, 30 दिसम्बर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की और से 12 जनवरी से सीनियर जिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्र मोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के निर्देशानुसार नौंवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग 12 जनवरी से आयोजित की जाएगी। लीग में प्रतिभाग करने के लिए जिन क्लब व अकादमी ने समन्वयक रुड़की व हरिद्वार से खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हेतु फार्म प्राप्त किए हैं। उन्हें 5 जनवरी तक क्लब, अकादमी नवीनीकरण शुल्क, प्रवेश शुल्क, खिलाड़ियों के डाक्यूमेंट संलग्न कर रजिस्ट्रेशन फार्म शुल्क के साथ समन्वयक रुड़की व हरीद्वार को समय पर अवश्य जमा करा दे।


