विधायक आदेश चौहान ने किया किड्स जंक्शन का शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 1 जनवरी। शिवालिक नगर में स्थापित किए गए किड्स जंक्शन का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किड्स जंक्शन बच्चों को सुरक्षित, अनुशासित एवं सकारात्मक वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रचनात्मक गतिविधियों तथा नैतिक मूल्यों के समन्वय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा बच्चों के भविष्य की नींव होती है तथा इस प्रकार के शिक्षण संस्थान समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

किड्स जंक्शन की डायरेक्टर सुरभि शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए स्थापित किड्स जंक्शन प्री स्कूल एवं डे केयर सेंटर में शैक्षणिक सत्र हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। संस्थान में प्री स्कूल, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के साथ-साथ डे केयर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रिंसिपल शिखा अग्रवाल ने कहा कि किड्स जंक्शन में बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए एडवांस्ड करिकुलम, मॉन्टेसरी पद्धति, प्रशिक्षित एवं योग्य शिक्षक, क्रिएटिव एजुकेशनल प्लान तथा सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध है।

बच्चों की सुरक्षा के लिए संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। संस्थान में इनडोर एवं आउटडोर गतिविधियां, आधुनिक शिक्षण सामग्री तथा लविंग और केयरिंग माहौल प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त एक्टिविटी सेंटर के अंतर्गत योग, ज़ुम्बा, किड्स जिम, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, ट्यूशन क्लासेज एवं पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसी गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं। रंजना शर्मा ने कहा कि शिक्षा उनकी विरासत में है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि सीमित सीटों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र प्रवेश सुनिश्चित करें। वर्तमान में विशेष ऑफर के तहत सीमित सीटों पर प्रवेश शुल्क में छूट भी दी जा रही है। उद्घाटन समारोह में बाल कल्याण समिति हरिद्वार के दिनेश शर्मा, सुनीता चौधरी, बेबी नाज़, डा.अजय भारद्वाज, कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रंजना शर्मा, इंदु चौहान, मधु ठाकुर, शिखा, सृष्टि शर्मा, मोनिका, सुरभि शर्मा, शिखा अग्रवाल, गौरी शर्मा, अंकित शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, हरीश अग्रवाल, देवश्य अभिलाषा संस्था से संजू शर्मा, नोमान साबिर, श्वेता पटवाल खुशी, प्रियांशु, पूजा, रेणु, रितु, सुनीता, सिमरन, मेहनाज, स्वाति, काजल, राजकुमारी, शोभा एवं दृष्टि सहित अन्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *