तनवीर
हरिद्वार, 1 जनवरी। शराब तस्करो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोतवाली लक्सर पुलिस ने कच्ची शराब के साथ 14 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 150 लीटर शराब बरामद की गयी है। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मे दर्ज किए गए हैं।
नशीले पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली लकसर की पुलिस टीमों ने बीती रात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से 14 लोगों समीर उर्फ गुड्डु, विकास, अमर उर्फ अमन, सुहेल, गुरमीत, सोनू कुमार, ओमप्रकाश, अमित, अमरपाल, छोटा, त्रिलोक, अब्बास, महेश कुमार व अमित को कच्ची शराब समेत दबोच लिया।


