तनवीर
हरिद्वार, 7 जनवरी गांधी आश्रम स्ट्रीट विष्णु गार्डन में नारायण हॉलिस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया गया। केंद्र की संचालिका डा.दीपाली शर्मा ने बताया कि योग अवतार परमहंस योगानंद के जन्मोत्सव पर शुरू किए गए इस केंद्र में योग, ध्यान एवं अन्य वैकल्पिक चिकित्सा की प्रशिक्षण कक्षाओं की व्यवस्था रहेगी और इसी प्रकार की अन्य प्रविधियों के सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जाएंगे तथा समय-समय पर शहर के लोगों को निःशुल्क योग एवं स्वास्थ्य जागृति शिविरों के आयोजन के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्हांेने बताया कि नारायण हॉलिस्टिक सेंटर के पैनल पर देश के वैकल्पिक चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे और केंद्र पहला सुख निरोगी काया की युक्ति को चरितार्थ करेगा। केंद्र आयुष विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा पंजीकृत है तथा भविष्य में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संबंधी व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।


