तनवीर
हरिद्वार, 8 जनवरी। कंपनी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। 31 दिसम्बर को सिडकुल स्थित ग्रापैनल्स कंपनी में अज्ञात चोर कंपनी का शीशा तोड़कर रिवेट कॉपर चोरी कर लिया गया था। कंपनी प्रबंधन की और से थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया गया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना कर रहे एसआई अनिल सिंह बिष्ट ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ डेंसो चौक से आरोपी नितिन पुत्र सलेख चंद निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को चोरी के माल सहित दबोचा उसकी निशानदेही पर लगभग 6 लाख रूपए की 10 किलोग्राम रिवेट कॉपर बरामद कर ली। पुलिस टीम में हेडकांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल सुनील शामिल रहे।


