न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने धूमधाम से मनायी लोहड़ी, देखें विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने दी सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं
हरिद्वार, 13 जनवरी। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। व्यापारियों ने सुंदरी मुंदरी गीत की थाप पर नृत्य किया और सभी को लोहड़ी की बधाई दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने व्यापारियों के साथ लोहड़ी प्रज्वलित की और सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्यौहार सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है। इस त्यौहार में लोग नई फसलों को अग्नि देव को समर्पित करते हैं। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी पर्व के माध्यम से नई फसल का भोग सभी देवताओं तक पहुंच जाता है। अग्नि देव और सूर्य को फसल समर्पित करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया जाता है।

महामंत्री दीपक अग्रवाल व उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि लोहड़ी खुशीयों का पर्व है। इस अवसर पर अजय कुमार, जगदीशलाल पाहवा, कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, मुनीष गर्ग, राहुल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, तरूण गुप्ता, आर्यन, सुधीर गुप्ता, पंकज सेठी, बबलू, आकाश ओहरी, पंकज अहलूवालिया, हैदर नकवी, प्रेम थापा, सुरेंद्र अग्रवाल, सतनाम सिंह भाटिया, सिद्धेश्वर चौहान, संजय पटुवर, संजय द्विवेदी, जितेंद्र मिंगलानी, संदीप कौशिक, जलालुद्दीन, गुलशन खुराना, संजीव शर्मा, दीपांकर चक्रपाणी, ब्रजराज खरे, राहुल गोयल, उपेंद्र शर्मा, हिमांशु सैनी, पवन दवे, रवि बजाज, सतपाल सिंह, अंकित, नरेंद्र सूद आदि व्यापारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *