तनवीर
लाखों रूपए का सामान व नकदी बरामद
हरिद्वार, 14 जनवरी। कांस्टेबल के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को थाना सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, लेपटॉप व नकदी सहित लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब पौने दो लाख रूपए का सामान बरामद किया है। वारदात में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ पौड़ी गढ़वाल और बिजनौर में कई मुकद्मे दर्ज हैं।
12 जनवरी को पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात महेंद्र कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बद्री विशाल पुरम कालोनी गुसाई एनक्लेव नवोदय नगर ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान टीवी, वाशिंग मशीन, लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी व नकदी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने 14 जनवरी को मुखबिर खास की सूचना पर हर्षिता कालोनी से 4 संदिग्धों कुशल पाल पुत्र ठाकर सिंह, राकेश पुत्र ठकरा सिंह, भोले पुत्र ठकरा सिंह व पवन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम सदादपुर थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी किया सामान व 86 हजार रूपए की नकदी बरामद कर ली।
गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश व भोले के खिलाफ पौड़ी गढ़वाल और बिजनौर में कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसएसआई देवेंद्र तोमर, एसआई बबलू चौहान, हेड कांस्टेबल जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज, कांस्टेबल गजेंद्र, कुलदीप, कुलदीप डिमरी, हरि सिंह, रिपेन्द्र शामिल रहे।


