तनवीर
हरिद्वार, 18 जनवरी। नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गांजे समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। निर्देशों का अनुपालन करते हुए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
शनिवारी को रेल चौकी प्रभारी एसआई समीप पाण्डेय ने सहयोगी पुलिसकर्मियों कांस्टेबल आशीष शर्मा व संजय राणा के साथ भगत सिंह चौक के समीप चेकिंग के दौरान आकाश उर्फ पतोडी पुत्र लालू निवासी रावली महदूद निकट सम्राट मार्केट थाना सिडकुल को 3,070 किलो ग्राम गांजे समेत दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से छह सौ रूपए की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी गांजा बिक्री एवं चोरी के मामलों में थाना सिडकुल से जेल जा चुका है।


