तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने चाईनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सराहना की है। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं महामंत्री विक्की तनेजा ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा आमजन के लिए गंभीर खतरा बना चुका है। हर साल सैकड़ों लोग चाईनीज मांझे की वजह से घायल होते हैं। चाईनीज मांझे की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रोक लगेगी और कई निर्दाेष लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि बार-बार अपील एवं चेतावनी के बावजूद कुछ व्यापारी लालच में इस घातक मांझे का व्यापार कर रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर समाज और कानून के विरुद्ध कार्य करने वाले किसी भी व्यापारी के साथ नहीं है। व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री ने पुलिस प्रशासन से चाइनीज़ मांझे पर पूर्ण रूप से रोक लगाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर एवं सख्त कार्रवाई जारी रखने की अपील भी की है।


