तनवीर
हरिद्वार, 20 जनवरी। नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित जिला कार्यालय में आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशुतोष शर्मा ने कहा कि नितिन नबीन के रूप में एक युवा नेतृत्व पार्टी को मिला है। उन्होंने कहा कि एक युवा चेहरा देकर पार्टी नेतृत्व ने फिर से साबित कर दिया कि भाजपा में युवाओ को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति है और भाजपा हर वर्ग की पार्टी है।
पार्टी अध्यक्ष नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी पुनः देश में अपना परचम हर चुनाव में फहराएगी। राज्य मंत्री जयपाल चौहान ने कहा कि नितिन नबीन जमीन से जुड़े कार्यकर्ता और देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने कहा कि भाजपा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है और एक मात्र पार्टी है जो एक परिवार से नहीं चलती है, बल्कि सब को साथ ले कर चलती है। जिला महामंत्री हीरा सिंह सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा आज दुनिया की सब से बड़ी पार्टी है और नितिन नबीन को अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने एक बड़ा संदेश दिया है कि भाजपा युवाओ को आगे बढ़ा रही है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, तरुण नैयर, सीमा चौहान, जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुशवाह, जिला मंत्री रेशु चौहान, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अभिनव चौहान, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रीति गुप्ता, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तेलूराम प्रधान, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एज़ाज़ हसन, मंडल अध्यक्ष रीता सैनी, प्रताप प्रधान, मनोज गौतम, सतीश कुमार, प्रताप सिंह, राजन खन्ना, देवेन्द्र चावला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।


