तनवीर
हरिद्वार, 27 नवंबर। मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रानीपुर पुलिस गैस प्लांट चैकी के पुलिसकर्मियों ने लक्ष्मीपुरम निकट अशोक वाटिका के कच्चे रास्ते से आरोपी शौकीन पुत्र शराफत निवासी ग्राम सलेमपुर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 200 ग्राम चरस एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा ढाई हजार रूपए नकद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस प्राप्त जानकारी आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चैकी प्रभारी एसआई प्रवीन रावत, कांस्टेबल संतराम, गंभीर तोमर, प्रदीप भंडारी, भूपेंद्र, हर्ष जोशी आदि शामिल रहे।