सड़क निर्माण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 27 नवंबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण ट्रस्ट रजि.के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने कहा ज्वालापुर स्थित ईदगाह रोड से त्रिमूर्ति मंदिर के बीच सड़क की हालत बेहद खस्ता है। खस्ताहाल हो चुकी सड़क में पड़े नोकीले पत्थर व बड़े-बड़े गड्ढों में बरसात के समय कई कई फीट पानी भर जाता है। गड्ढे व कीचड़ युक्त सड़क पर चलने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गड्ढों व कीचड़ से युक्त सड़क पर स्कूल, त्रिमूर्ति मंदिर व सरकारी गल्ले की दुकान स्थित है।

जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों व मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अन्य राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क में मौजूद गड्ढों में गिरकर कई वाहन चालक, बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग चोटिल भी हो चुके हैं। वाहनों के चलने पर सड़क पर पड़े पत्थर उछलकर दुकानों में पहुंच जाते हैं। जिससे दुकानों के शीशे टूट जाते हैं। सड़क की हालत सुधारने के लिए कई बार अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षदों से गुहार लगायी जा चुकी हैं।

क्षेत्र के दोनों वार्ड पार्षदों से भी सड़क की निर्माण की मांग की गयी। लेकिन दोनों में से कोई भी सड़क की सुध नहीं ले रहा है। क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान से भी जनता कई बार सड़क बनवाने की गुहार लगा चुकी हैं। लेकिन विधायक केवल आश्वासन देकर टाल देते हैं। राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि यदि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध मुक्त भारत निर्माण टीम जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध आंदोलन शुरू करेगी। इस दौरान बाबूराम, महमूद, अमित, रोहित, विशाल शर्मा, रजनीश ठेकेदार, सुरेंद्र, मेहताब , शाहनवाज, घनश्याम गुप्ता, प्रदीप पवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *