भीमगोड़ा कुंड पर महाभारत कालीन चित्र बनाने की मांग की

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 21 जनवरी। प्राचीन पौराणिक गं्रथों में उल्लिखित महाभारत काल के नारद पुराण मे वर्णित श्री भीमगोड़ा तीर्थ में दीवारों पर महाभारत काल के चित्र बनाने तथा फर्श की मरम्मत कार्य के साथ सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, टनल (सुरंग की सफाई मे तेजी लाने) एवम पथ प्रकाश व्यवस्था को सुचारू कराने को श्री देवभूमि रक्षा समिति द्वारा कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे सभी कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने की मांग की गयी।

श्री देवभूमि रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने ज्ञापन के माध्यम से कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत को अवगत कराया कि यहा क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था की कमी के चलते कुन्ड और उसके आसपास काफी अन्धेरा रहता है। कुम्भ मेला निधि से मरम्मत के साथ ही दीवारों पर वाॅल पेन्टिग के द्वारा महाभारत काल के सुन्दर चित्रों को उकेर कर चित्रकारी की जाए। रविन्द्र मिश्रा ने कहा कि सुरंग की सफाई मे तेजी लाई जाए। ताकि समय पर गंगा जल का आगमन कुन्ड में हो सके। गंगा का जलस्तर कम होने तथा सुरंग का मुँह लोकनाथ धाट पर उंचा होने के कारण अभी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

इसका समाधान किया जाए तथा कुम्भ मेले के संसाधनों से इस तीर्थ के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाए। ताकि कुम्भ 2021 में अधिक से अधिक श्रद्धालुओ का इस तीर्थ पर आगमन हो सके तथा इसकी आरती की व्यवस्था की जाए। सफाई तथा अतिक्रमण हटाने के लिए सम्बंधित विभागो को आदेशित किया जाए। ज्ञापन देने वालो मे पर्यावरणविद रविन्द्र मिश्रा, विनय त्रिवाल, समाज सेवी नीरज ममगाई, सचिन, मोहन, मुन्ना लाल बैरागी, मनोज विश्नोई, कपिल शर्मा जोनसारी, मणिक वर्मा आदि शामिल रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *