राहत अंसारी
हरिद्वार :-सिर पर ईट मार कर बैंक कर्मचारी की हत्या करने वाले आरोपी को कनखल पुलिस ने धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाह समारोह में मामूली विवाद के कारण घटना घटी । जगजीतपुर के मोहल्ला संगरावाला निवासी परमजीत 32 वर्ष पुत्र सुंदरलाल का पड़ोसी मोहित 26 वर्ष पुत्र नरेश का विवाह समारोह में मामूली बातचीत पर विवाद हुआ था। घर लौटने पर परमजीत अपने चचेरे भाई के साथ घर के बाहर गली में खड़े होकर बारात वाली घटना पर चर्चा कर रहा था।
इसी दौरान पड़ोसी मोहित आ गया। परमजीत से गाली गलौज व मार पिटाई करने लगा। इसी दौरान मोहित ने ईट उठाकर परमजीत के सर पर मार दी। परमजीत लहूलुहान हो गया। परिजनों ने तत्काल परमजीत को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया।आरोपी मोहित हमला करने के बाद फरार हो गया।
मृतक के पिता सुंदरलाल ने हत्या के आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।कनखल पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी मोहित को हरिद्वार रुड़की मार्ग स्थित गुरुकुल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा ।घटना को लेकर जगजीतपुर के लोगों में शोक की लहर बनी हुई है। परिवार के लोग बेहद दुखी है।