बड़ी खबर:- 18 लाख के मोबाइल फोन बरामद,देखें विडियो

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर

मोबाइल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है मोबाइल के अंदर सभी अपना कीमती डाटा रखते हैं मगर जब मोबाइल खो जाता है तो लोगों को काफी मायूस होना पड़ता है हरिद्वार जीआरपी पुलिस ने 18 लाख के 110 मोबाइल फोन बरामद कर लोटाए।जिसकी उम्मीद पीड़ित छोड़ चुके थे।मोबाइल प्राप्त कर सभी के चेहरे पर एक अलग ही रौनक देखने को मिली और इनके द्वारा ज़ीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

एसपी जीआरपी उत्तराखंड अजय गणपति कुंभार के आदेश पर खोए हुए मोबाईलो कि तलाश के एक टीम का गठन किया गया था। जिनके द्वारा विगत माह मे मोबाईलो कि IMEI के आधार पर विभिन्न राज्यो उतर प्रदेश ,बिहार ,दिल्ली,हरियाणा, झारखण्ड सहित 22 राज्यो से कुल 110 मोबाईल फोन बरामद किये गये है जिनकी कीमत करीब 18 लाख है एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार का कहना है की आज हमारे द्वारा 30 लोगों को मोबाइल वापस किए गए हैं बाकी के मोबाइल को कोरियर के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर लोगों में काफी खुशी देखने को मिली के के यादव का कहना है कि में किसी काम के सिलसिले से हरिद्वार और देहरादून आया था और हरिद्वार में गंगा स्नान करने गया उसके बाद जब मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा तो एक अनजान व्यक्ति ने मुझे चाय पिला दी और मैं बेहोश हो गया जब मुझे होश आया तो मेरा सारा सामान चोरी हो गया था।आज मुझे मेरा खोया हुआ मोबाइल वापस मिला है इसकी मुझे काफी खुशी हो रही है और मैं जीआरपी पुलिस का धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *